KOTPUTLI-BEHROR: रक्षाबंधन पर राखियों और मिठाई से बाजार गुलजार

KOTPUTLI-BEHROR: रक्षाबंधन पर राखियों और मिठाई से बाजार गुलजार

बेतरतीब ट्रैफिक ने किया लोगों को परेशान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
रक्षाबंधन के एक दिन पहले रविवार को बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। शहर के मुख्य बाजारों में स्थित दुकानों के बाहर सजी रंग-बिरंगी राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही थी। सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखियों एवं मिठाई की जमकर खरीददारी की।

रविवार को खासकर राखियों की खरीदी परवान पर दिखी, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने से लोग परेशान हो गए। बाजार में चौपहिया वाहनों प्रवेश के कारण लोग परेशान हुए। शहर के मुख्य चौराहे पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। जिसके चलते खरीददारी करने पहुंचे लोगों विशेषकर महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान उमस भरी गर्मी होने के बावजूद महिलाओं में अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने का उत्साह बरकरार था। सुबह 8 बजे से ही बाजार में ग्राहकों का पहुंचना शुरु हो गया था और दोपहर होते-होते पैर रखने की भी जगह नहीं थी। त्यौहार पर मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी। महंगाई के बावजूद लोगों ने तरह-तरह की मिठाइयां खरीदी।

मिठाई की दुकान संचालकों ने सडक़ तक टेंट लगाकर मिठाइयां सजाई हुई थी। बर्फी, काजू कतली, गुलाब जामुन, रसगुल्ले के अलावा घेवर की भी काफी मांग रही। कई दुकानों पर शाम होने से पहले ही घेवर बिक गई था। आजाद चौक स्थित गोवर्धन स्वीट्स से लेकर रेवाड़ी मिष्ठान भंडार, जोधपुर मिष्ठान भंडार सहित अनेक मिठाई की दुकानों पर मिठाई खरीदने के लिए भीड़ के चलते ग्राहकों को थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *