कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां नगर परिषद पार्क में गुरुवार को भारतीय किसान संघ की एक बैठक डालचंद पटेल की अधक्षता में आयोजित हुई। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि जिले के किसानों को यूरिया खाद समय पर नहीं मिल रहा है। विद्युत निगम में दर्ज शिकायतों को बिना निस्तारण के ही बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने बीमा कंपनी द्वारा आपदा के समय खेत को इकाई मानने, सही तरीके से सर्वे कराने तथा किसान एवं किसान संघ के कार्यकर्ता की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराए जाने की मांग की। इस दौरान प्रांत युवा प्रमुख प्रताप सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार घांघल, जिला मंत्री धर्मवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष शिंभू सिंह तंवर, जसवंत सिंह, पवन जाट, सविता सैन मौजूद रहे।
2025-01-16