कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री राम जानकी छटे सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 फरवरी 2025 बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इसके संबंध में आज सेवा भारती समिति कोटपूतली की एक बैठक बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्षता सेवा भारती जयपुर प्रांत स्वास्थ्य आयाम प्रमुख जय नारायण शुक्ल (अपर मुख्य वैज्ञानिक जल शक्ति मंत्रालय)ने की। इस मौके पर जोड़ो एवं विवाह तैयारी से संबंधित चर्चा हुई। जय नारायण शुक्ल ने बताया कि आज अपने समाज में अनेक जाति वर्ग है जिसके लिए आज के खर्चीले विवाह चिंता का विषय है। जीवन में समय पर बेटा बेटियों का विवाह करना बड़ी जिम्मेदारी का काम है परंतु अनेक कारणों से यह पवित्र कार्य पूर्ण कर पाना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। बैठक में महामंत्री प्रवीण भूषण, सेवा निवृत जिला शिक्षा अधिकारी, नगर अध्यक्ष टेकचन्द टेलर, जयपुर प्रांत सह मंत्री महेश कुमार गोयल, संयोजक रमेश चन्द बंसल किताब वाले, सहसंयोजक महेश चन्द सैनी, सत्यनारायण कौशिक, सामाजिक आयाम प्रमुख नगरमल अग्रवाल, प्रचार मंत्री छाजूराम सैनी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बालासिया, सह कोषाध्यक्ष रतनलाल मोरिजावाले,नगर उपाध्यक्ष सुरेश चंद मीणा, सुनीता अग्रवाल, जिला सामाजिक आयाम प्रमुख पुरुषोत्तम सोनी, संरक्षण मंडल सुरेंद्र पालीवाल, नगर स्वास्थ्य आयाम प्रमुख अमर सिंह, कुमावत पूतली वाले आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन को लेकर अभी तक 6 जोड़ों का पंजीकरण हो चुका है।
2024-12-17