KOTPUTLI-BEHROR: स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह भैंसला की प्रतिमा लगाने हेतु कलेक्टर से भेंट

KOTPUTLI-BEHROR: स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह भैंसला की प्रतिमा लगाने हेतु कलेक्टर से भेंट

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गुर्जर समाज के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से भेंट कर नेशनल हाईवे 48 पनियाला मोड़, कोटपूतली पर बने हुए सर्किल पर स्व.कर्नल कि रोडी सिंह भैंसला की प्रतिमा लगाने की मांग की है। इस बाबत समाज के लोगों ने कलेक्टर को एक पत्र भेंट सौंपकर अवगत कराया कि स्व.कर्नल किरोडी सिंह भैंसला एक महान सामाजिक एवं एमबीसी वर्ग के प्रेरणा श्रोत व्यक्तित्व के धनी तथा समाज सुधारक तथा राजस्थान के प्रसिद्ध लोकप्रिय व्यक्ति थे। आसपास के क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिमा पनियाला मोड सर्किल पर लगाया जाना वाजिब है। पत्र की कॉपी समाज के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सडक परिवहन मंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व एनएचएआई के निदेशक को भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर से मिलने वालों में पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, प्रधान इंद्राज गुर्जर, मंजू रावत, रामशरण सरपंच, धर्मवीर सरपंच, रामेश्वर सरपंच, देवेन्द्र सरपंच, हनुमान मुकदम, दयाराम बार अध्यक्ष, हंसराज रावत, मुकेश चनेजा, जयसिंह दौराता, हवासिंह रावत, दिनेश रावत, महेन्द्र मुक्कड, प्रभू रावत डेलीगेट व अशोक पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *