KOTPUTLI-BEHROR: कृषि कानूनों की गारंटी सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन

KOTPUTLI-BEHROR: कृषि कानूनों की गारंटी सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शुक्रवार को कोटपूतली में हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन, एम.एस.पी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया। एडवोकेट प्रदीप चौधरी ने बताया कि 2020 से चल रहे आंदोलन की शेष मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं। आंदोलन में सरदार जगतजीत सिंह किसानों की मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से अनशन पर हैं उनकी सेहत बेहद नाजुक है। आंदोलनरत किसानों की सभी मांगों को जायज मानते हुए संगठन ने इनका समर्थन किया है। एडवोकेट चौधरी के अनुसार मांगों में कृषि विपणन नीति के नए मसौदे में मंडी से बाहर प्राईवेट स्थान को भी मंडी माना गया है जो सरासर गलत है। इससे किसानों को सीधा नुकसान होगा। प्राईवेट स्थल को मंडी बनाने से फसल के भाव को लेकर होने वाली व्यापारियों की प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी। संगठन ने किसान आंदोलन-प्रदर्शनों के दौरान किसानों पर बने सभी केस वापिस लिए जाने की भी मांग की है। प्रदीप चौधरी ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही सभी मांगों को नहीं माना गया तो देश भर के किसान अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *