KOTPUTLI-BEHROR: मंत्री खर्रा ने एसटीपी स्थानांतरण का दिया आश्वासन

KOTPUTLI-BEHROR: मंत्री खर्रा ने एसटीपी स्थानांतरण का दिया आश्वासन

आंदोलन से जुड़े लोग जयपुर पहुंचे

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चतुर्भुज बचाओ आंदोलन के प्रयासों को सफलता की किरण नजर आने लगी है। चतुर्भुज में जारी आंदोलन के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री ध्यानजी मंदिर के महंत रामरतन दास महाराज के नेतृत्व में विधायक हंसराज पटेल से उनके जयपुर स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित करवाना था। विधायक हंसराज पटेल ने आंदोलन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरमल खर्रा से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात करवाई। इस इस दौरान आंदोलन से जुड़े प्रमुख सदस्यों ने एसटीपी प्लांट के कारण हो रही परेशानियों को मंत्री के सामने रखा। मंत्री झाबरमल खर्रा ने प्रतिनिधि मंडल की बात को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि इसी बजट सत्र में एसटीपी प्लांट के स्थानांतरण के लिए बजट आवंटित किया जाएगा। मंत्री के इस आश्वासन से आंदोलनकारियों में उत्साह है और इसे आंदोलन की एक बड़ी जीत माना जा रहा है। इस दौरान चंद्रशेखर शर्मा, हेमराज भरगड़, भाजपा नेता दिलीप यादव, बसंत भरगड़, किशनलाल स्वामी, प्रताप सिंह यादव, अमीचंद धानका सहित कई लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद

एसटीपी प्लांट के स्थानांतरण की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता लंबे समय से संघर्ष कर रही थी। उनका कहना है कि इस प्लांट की स्थापना से इलाके का वातावरण दूषित होगा। इस मुद्दे को लेकर कई बार बड़े विरोध प्रदर्शन भी हुए। अब सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान होगा।

अब नजरें सरकार के अगले कदम पर

मंत्री के आश्वासन के बाद अब जनता की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। बजट सत्र में इस प्रस्ताव को पास कराकर एसटीपी स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कब शुरु होगी, यह देखने वाली बात होगी। आंदोलनकारी इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगे और बड़े स्तर पर आंदोलन की भी संभावना जताई जा रही है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *