KOTPUTLI BEHROR: लापता हिमांशी को पुलिस ने बिहार से किया दस्तयाब

KOTPUTLI BEHROR: लापता हिमांशी को पुलिस ने बिहार से किया दस्तयाब

दो साल बाद मिला सुराग, 5000 रुपए का घोषित था इनाम

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले से करीब दो साल पहले लापता हुई हिमांशी को पुलिस ने बिहार के चंपारण जिले के बंजरिया से दस्तयाब कर लिया है। महिला की गुमशुदगी को लेकर उसके परिवार द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों और मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया था। बहरोड़ थानाधिकारी विक्रांत शर्मा और उनकी टीम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में खोजबीन करते हुए तकनीकी मदद एवं मिली सूचनाओं के आधार पर हिमांशी का पता लगाया। गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस ने 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आखिरकार, अब पुलिस टीम ने उसे बिहार के चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया। हिमांशी के पति दिनेश कुमार ने 2 मई 2023 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि, महिला की मां ने आशंका जताई थी कि उसकी बेटी को उसके पति और ससुरालवालों ने गायब कर दिया या उसकी हत्या कर दी। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी थी और अब दो साल बाद सफलता मिली है। यह मामला महिला सुरक्षा और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में पुलिस की सक्रियता का एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *