बोले- गांव हो या ढ़ाणी, अच्छी सडक़ों से जुड़ेगा क्षेत्र
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधायक हंसराज पटेल ने शनिवार को 2 करोड़ की लागत से बनाई जा रही 3 अलग-अलग सडक़ों का शिलान्यास किया। पटेल ने कांवर नगर से नौरंगपुरा तक 1 करोड़ 27 लाख रूपयों की लागत से बनाई जा रही सडक़, ग्राम पनियाला में मुख्य चौपाल से हनुमान के मकान तक 30 लाख की लागत से बनाई जा रही सीसी सडक़ तथा ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द में पंचायत भवन से राहेड़ा की ओर 38 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही मुख्य सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र का कोई भी हिस्सा विकास कार्यो से अछूता नहीं रहेगा। चाहे कोई गांव हो या कोई ढ़ाणी अच्छी व पक्की सडक़ों से पूरा क्षेत्र जुड़ेगा। इस दौरान ग्राम नौरंगपुरा, पनियाला व कल्याणपुरा खुर्द में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने पट्टिका का लोकार्पण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हंसराज कसाना, भाजपा नेता जयराम सिंह गुर्जर, सांवतराम रावत, पूर्व उप प्रधान रामेश्वर गुर्जर, पूर्व सरपंच रामशरण गुर्जर, हेमराज राहेड़ा, मालीराम कम्पाउंडर, सेडूराम कसाना, विनोद कसाना, पूर्व सरपंच रविन्द्र मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।