KOTPUTLI-BEHROR: विधायक पटेल ने किया सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन

KOTPUTLI-BEHROR: विधायक पटेल ने किया सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय पानादेवी कन्या महाविद्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण पर्यावरण अनुकूल पहल के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल ने महाविद्यालय भवन के पश्चिम दिशा में जीना मय टॉवर और वाटर कूलर का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पानी भरने की पहल भी की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा नेता हीरालाल रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रिंसिपल डा.आरपी गुर्जर ने कहा कि यह सभी कार्य छात्राओं की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। सौर संयंत्र से बिजली खर्च में कमी आएगी, जिससे महाविद्यालय को आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं, परिंडे लगाने से परिसर में पक्षियों को गर्मी में राहत मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो.विमल कुमार यादव ने किया, जबकि डा.जगराम गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *