सीएम व मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे
सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना भी की
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और कई अफसर परिवार सहित शनिवार को सुबह प्रयागराज महाकुंम्भ में पहुंचे। इस दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल और उनकी पत्नी श्रीमती राधा पटेल ने भी तीनों पवित्र नदियों के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। पटेल के साथ-साथ अन्य विधायकों ने भी संगम में स्नान किया। विधायक ने मां गंगे से कोटपूतली क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।