हंस कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के हंस पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधायक पटेल ने विद्यार्थियों को ध्यान, एकाग्रता तथा मन की शांति के लिए मार्गदर्शन दिया और अध्ययन करने की सही विधि के बारे में जानकारी दी। विधायक ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समानता पर जोर देते हुए इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही। संस्था के चेयरमैन अशोक बंसल ने स्वयंसेवकों को आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश भार्गव ने स्वयंसेवकों को अनेक सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेकर अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा.हरीश गुर्जर ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में समाजसेवी रोहिताश ताखर, श्रीमती राधा देवी पटेल, नवनीत शर्मा, विनोद जोशी ने भी अपने विचार रखे। कॉलेज के प्राचार्य डा.एसके शर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन पेश किया। संस्था निदेशक उमेश बंसल ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। समारोह में विद्यार्थियों ने एकल गीत, एकल नृत्य, कविता, देशभक्ति गीत जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुकेश सैनी, अंजलि सैनी, सुलतान यादव, कालूराम सैनी, विजय सिंह, हेमन्त सैनी तथा गजानन्द यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।