कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सेवा भारती समिति, कोटपूतली द्वारा बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में मासिक प्रकल्प शिक्षिका प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री महेश कुमार गोयल ने दीप मंत्र, गायत्री मंत्र, महापुरुषों की जीवनी, मासिक गीत, भजन और भोजन मंत्र का अभ्यास कराया। नगर मंत्री छाजूराम सैनी ने खेल का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में बाल संस्कार केन्द्रों की कई शिक्षिकाओं ने भाग लिया, जिनमें चंचल, वंशिका सोनी, राधा देवी, आईसा शर्मा, अंबिका शेखावत और पूजा शेखावत शामिल थी। इसके अलावा महेश चन्द सैनी, भूपेंद्र सोनी, सुरेंद्र कुमार, सत्यनारायण कौशिक, रजनी सैनी, सुरेश मीणा, बीना सोनी, अमर सिंह कुमावत, नागरमल अग्रवाल और उजेर सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे। वर्ग में आगामी बाल संस्कार केंद्रों पर वार्षिक उत्सव और देव दर्शन यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
2025-03-30