कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गउशाला रोड़ निवासी पत्रकार दिनेश सिंह राठौड़ की माता कौशल्या देवी पत्नी स्व.हनुमान सिंह राठौड़ का मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब 82 वर्ष की थी। मंगलवार को सुबह ट्रक यूनियन के पीछे स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पुत्र पत्रकार दिनेश सिंह राठौड, अमरसिंह, पौत्र राजेश, डा.मनमोहन, भगतसिंह, कमल, कृष्ण, डा.नृपेन्द्र व ऋतिक सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। उनके निधन पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर जाकर शोक जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
2024-12-10
1cqv1j
nb6ry1
mv20js
kgvr0w
t7mcro
bb5pcq
5a9fwo
5a9fwo
utdivl
6ryovq