KOTPUTLI-BEHROR: आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा देगा समर्थन

KOTPUTLI-BEHROR: आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा देगा समर्थन

सीमेंट प्लांट के खिलाफ 824वें दिन से धरना जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोहनपुरा गांव में सीमेंट प्लांट के खिलाफ जोधपुरा संघर्ष समिति द्वारा चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 824वें दिन भी जारी रहा। ग्रामवासी सीमेंट प्लांट और क्रेशर से होने वाले प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट और डस्ट की परतें गांव के मकानों पर जम रही हैं, जिससे दमा, श्वास और एलर्जी जैसी बीमारियां आम हो गई हैं। अब अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की तीसरी यूनिट लगाए जाने की खबर से ग्रामवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्य एवं किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सुनील ने 16 मार्च को धरने को समर्थन देने का एलान किया है। इधर, धरना स्थल की शांति व्यवस्था और पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने एसडीएम को 5 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन सौंपा। इस पर एसडीएम ने डीवाईएसपी कोटपूतली और प्लांट प्रबंधन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, समिति उपाध्यक्ष सतपाल यादव, भूपसिंह धानका, रामनिवास, सुबेसिंह मीणा, रामावतार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *