KOTPUTLI-BEHROR: सांसद व विधायक ने किया कई कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

KOTPUTLI-BEHROR: सांसद व विधायक ने किया कई कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

सांसद बोले- सशक्त, शिक्षित और समृद्धि की ओर बढ़ रहा कोटपूतली

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे। दोनों नेताओं ने क्षेत्र के मोलाहेड़ा गांव में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कोटपूतली क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में क्षेत्र में लंबित मांगों को भी पूरा कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने सरकारी स्कूल में भी शहीद कैलाश चन्द गुर्जर की मूर्ति लगवाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। विधायक हंसराज पटेल ने युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढऩे का आव्हान किया। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर ठाडेश्वर मंदिर के पास मौजूद जोहड़ के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही अन्य मांगों को भी पूरा कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अतिथियों ने खेल मैदान, नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत उप केन्द्र तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। सरपंच प्रतिनिधि शीशराम जांगल ने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिला पार्षद मंजू रावत, सरपंच राजू देवी, रामस्वरुप मास्टर, सरपंच जयसिंह रावत, यादराम जांगल, राजाराम पंच, रामकुंवार सरपंच, ख्यालीराम नेता, महेन्द्र गुर्जर, प्रकाश मास्टर, महेश निर्वाण, कृष्ण जांगल, मोनू गुर्जर, फूलचंद गुर्जर, रामकुंवार गुर्जर, कालू गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन एडवोकेट विकास जांगल ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *