अधिकारियों को दिए फील्ड में रहकर कार्य करने के निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने गुरुवार प्रात: कोटपूतली शहर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की वस्तुस्थिति का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने शहर में झाडू लगाने, कचरा संग्रहण व निस्तारण, कचरा गाडिय़ों की नियमितता, नालों की सफाई तथा ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारी नियमित रुप से क्षेत्रवार सफाई करें तथा नालों की समय-समय पर सफाई कर गंदे पानी की निकासी में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। धर्मपाल जाट ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी, निरीक्षक एवं सफाई पर्यवेक्षक फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था की स्वयं निगरानी करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई से जुड़ी किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ेदान उपलब्ध कराए जाएं, सडक़ किनारे साफ-सफाई बनी रहे तथा पेड़-पौधों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन दीपक मीणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।