कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान समिति की बैठक श्री सैन मंदिर पूतली में आयोजित हुई, जिसमें समाज की उन्नति और विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नानगराम सैन को सैन जयंती अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष नानगराम सैन ने पदभार ग्रहण करने के बाद समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान परगना प्रधान रामकिशन, पूर्व प्रधान छीतरमल, समिति के अध्यक्ष नेतराम रामपुरा, उप प्रधान संजय सैन, कैलाशचंद सैन और बनवारी लाल सैन समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी।
2025-03-26