KOTPUTLI-BEHROR: 31 जनवरी तक आयोजित होगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह

KOTPUTLI-BEHROR: 31 जनवरी तक आयोजित होगा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जारी किए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अबकी बार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 किया जाएगा। अभियान की थीम परवाह होगी और इसके तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इसे लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेकर जरुरी निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान नियमित रुप से सभी गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों और आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना की जागरुकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि हमारा उद्देश्य न केवल सडक़ को सुरक्षित बनाना है, बल्कि जीवन बचाना भी है। अभियान के दौरान दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई होगी। ओवर स्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने, गलत दिशा में ड्राइविंग पर रोकथाम के साथ-साथ हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा मॉडीफाइड वाहन और ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *