कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर में रविवार को भव्य भागवत कथा का शुभारंभ पूजा-पाठ से हुआ। कथा से पूर्व उपली कोठी से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 751 श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्तिभाव के साथ चली। यह यात्रा फौजावाली होते हुए लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची। इस भव्य शोभायात्रा में प्रेमदास महाराज सामोद, महामंडलेश्वर जनार्दन दास महाराज, महामंडलेश्वर कालिदास महाराज, मक्खन दास महाराज, सीताराम दास महाराज, रामबचन दास महाराज सहित कई साधु-संत शामिल हुए। मंदिर अध्यक्ष रामविलास अग्रवाल ने बताया कि कथा का वाचन वृंदावन के सुदामा दास महाराज द्वारा 3 मई तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा और 4 मई को भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जगदीश मीणा, रोहिताश कुमार, कांग्रेस नेता भीम पटेल, हीरालाल मिस्त्री, कमल जांगिड़, अनिल जांगिड़, भीखाराम सैनी, शिंभूदयाल गर्ग, अरुण गर्ग, सुरेशचंद, सुरेंद्र सैनी, रामनिवास सैनी, दौलतराम सेन, लक्ष्मीकांत कश्यप, हीरालाल कुमावत, ललित महात्मा, पप्पूराम, हुकमचंद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2025-04-27