KOTPUTLI-BEHROR: नेकीराम जांगिड़ समाज के जिलाध्यक्ष बने

KOTPUTLI-BEHROR: नेकीराम जांगिड़ समाज के जिलाध्यक्ष बने

विश्वकर्मा मंदिर में हुआ निर्विरोध निर्वाचन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डाबला रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राम्हण महासभा कोटपूतली-बहरोड़ के जिलाध्यक्ष पद के लिए बहरोड़ के बडऱ्ोद ग्राम निवासी रमेश चंद जांगिड़ एवं बानसूर के ढ़ाकला निवासी नेकीराम जांगिड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा जिलाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन के लिए विचार विमर्श एवं आपसी समझाईश की। जिस पर रमेश चंद ने समाज हित में अपना नामांकन वापस ले लिया। जिस पर निर्वाचन अधिकारी महेश जांगिड़ ने नेकीराम जांगिड़ को जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। वहीं रमेश चंद जांगिड़ को जिला प्रभारी बनाए जाने पर सहमति जताई गई। इस दौरान जिला सभा अलवर के अध्यक्ष रतनलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार, गंगादीन, देशराज, सुरेंद्र कुमार, रामनिवास, डा.मनोज कुमार, दयानंद, कन्हैयालाल, मोहनलाल, रामजीलाल, रामकुंवार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

2 Comments

  1. Luôn chơi có trách nhiệm, kiểm soát cảm xúc, tránh tâm lý “gỡ gạc” khi thua. – Đọc kỹ các quy định, chính sách của xn88 có uy tín không trước khi tham gia để bảo vệ quyền lợi cá nhân. – Đảm bảo thông tin tài khoản, giao dịch được bảo mật an toàn.

  2. Nhà cái 188v com cung cấp dịch vụ cá cược thể thao đỉnh cao, cho phép bạn đặt cược vào nhiều môn thể thao khác nhau như bóng đá, bóng rổ, tennis và nhiều môn khác.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *