KOTPUTLI-BEHROR: वर्ष 2025 का नया सवेरा, कोटपूतली की उम्मीदें लेंगी उड़ान?

KOTPUTLI-BEHROR: वर्ष 2025 का नया सवेरा, कोटपूतली की उम्मीदें लेंगी उड़ान?

विकास व उपलब्धियों की आस लगाए बैठे कोटपूतली के वाशिंदे

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
‘खो दिया जो, उसका गम नहीं करना, उम्मीदों का दिया दिल में जला कर रखना, कभी तो आएगा अपना भी वक्त ऐ दोस्त, उड़ान बाकी है हौसलों को बचा कर रखना’ नए साल से उम्मीद लगा कर बैठे लोगों पर यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं। वर्ष 2024 में लोगों की वह तमाम उम्मीदें अधूरी रह गई, जो सरकार से क्षेत्र को मिलनी थी। खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ वर्ष 2024 बीत गया। वर्ष 2025 का सवेरा नई उम्मीदों के साथ हुआ है। चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन आशाएं भी हैं। लोगों को उम्मीद हैं कि नया साल विकास योजनाओं का उजाला लेकर आ रहा है। यही आशा है कि वर्षों से हाशिए पर पड़ी योजनाएं नए साल में परवान चढ़ेंगी। इनमें बहुत सी योजनाएं तो फाइलों में बंद हैं। फाइलों से धूल हटे और नई योजनाओं की सौगात मिले। नए वर्ष में इन योजनाओं पर काम शुरु होने या वर्ष के अंत तक काम मंजिल तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ-साथ ही क्षेत्र की जनता कई नई योजनाओं के अलावा कोटपूतली शहर में सीवर लाइन का कार्य पूरा होने की आस लगाए बैठी है। जनता जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लम्बित कार्यों के पूर्ण होने की आशा लगाए हुए है। कोटपूतलीवासी वर्षों से कई ऐसे सपने देख रहे हैं, जिन्हें हर नए वर्ष में पूरे होने की उम्मीदें बंधी रहती है। शहर में प्रमुख समस्या पानी निकासी की है। गत कांग्रेस सरकार ने अमृत 2.0 योजना के तहत शहर के पूर्वी दिशा के लिए प्रथम फेज के लिए 196.14 करोड़ रुपए की प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी होने के बाद उसका काम भी शुरु हो गया है। उम्मीद है कि नए वर्ष में निर्माण कार्य परवाहन पर चढ़ेगा।

जिला कार्यालयों का सुचारु संचालन हो

1953 से जिले की मांग सरकार के समक्ष निरंतर की जा रही थी। आखिरकार गत कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रयासों से कोटपूतली-बहरोड़ के नाम से जिले की घोषणा कर दी गई। हाल ही रिव्यू कमेटी के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सरकार ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले को यथावत भी रखा है, किन्तु सुचारु रुप से जिले का संचालन अभी नहीं हो सका है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तैनात कर दिया गया है, किन्तु न तो जिला स्तरीय कार्यालय हैं और न ही पर्याप्त स्टाफ। अन्य विभागों की हालत भी यही है। अधिकांश विभागों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती ही नहीं हो सकी है। पर्याप्त स्टाफ के अभाव में लगभग सभी विभागों में कामकाज बाधित है। सबसे अधिक दयनीय स्थिति पुलिस महकमे की है। सरकार से उम्मीद है कि कोटपूतली जिला मुख्यालय की स्थापना के लिए इस वर्ष बजट का आवंटन करेगी और खाली रिक्तियों की पूर्ति की जाएगी।

हाईवे सिक्स लेन का निर्माण

करीब तीन हजार करोड़ की लागत से 3 अप्रेल 2009 में गुडग़ांव से जयपुर के बीच 225.6 किलोमीटर नेशनल सिक्स लेन हाईवे संख्या आठ का निर्माण शुरू किया गया था। यह कार्य 1 अक्टूबर 2011 में पूरा हो जाना था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते निर्माण कार्य की गति धीमी रही और इसका निर्माण इतने वर्षों के बाद भी पूरा नहीं हो सका। सरकारें बदल गई। न जाने कितने दावे और वायदे किए गए। निर्माण की समय सीमा बढऩे के साथ-साथ दुर्घटनाएं और मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी के साथ निर्माण की लागत भी लगातार बढ़ती गई। राजमार्ग पर जगह-जगह कस्बों में गहर खड्ढे हो चुके हैं, वहीं दिनभर धूल के गुब्बार छाए रहने से सहित आमजन खासा दुखी हैं। फिलहाल बानूसर मोड़ व सांगटेड़ा सहित अन्य स्थानों पर फ्लाई ओवर का निर्माण लम्बित है। पूतली मोड़ पर फ्लाईओवर का काम जारी है। इस नए वर्ष में जनता को उम्मीद है कि सरकार हाईवे को दुरुस्त कर रफ्तार बढ़ाने का कार्य करेगी।

इन समस्याओं पर भी जनता की आस

नए वर्ष में परिक्षेत्र की क्षतिग्रस्त अधिकांश सडक़ों के निर्माण सहित बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद प्रबल है। वहीं, शहर में गड्ढों में तब्दील हो चुकी सडक़ों का निर्माण, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या, नए ग्रिड स्टेशनों का निर्माण, समुचित पेयजल आपूर्ति, पानी के स्त्रोतों में बढ़ोत्तरी, अस्पतालों में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होने की उम्मीदें हैं। इसी तरह तेजी से बढ़ रहे अपराध को देखते हुए पुलिस लाइन और थानों में जवानों की तैनाती की आस है। क्षेत्र के वाशिंदे नगर परिषद् क्षेत्र में पार्क, पार्किंग, जाम, क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत, सफाई, रोशनी, नाले-नालियों का निर्माण होने की भी आस लगाए बैठे हैं। इसके अलावा शहर में केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, खेलकूद के साधन व संसाधनों में बढ़ोत्तरी के लिए युवा वर्ग नेताओं की ओर ताक रहा है।

विधायक ने तैयार कर रखा प्लान

नए साल में कुछ अलग करते हुए जनता को अपनी ओर से तमाम योजनाओं और सुविधाओं का लाभ देने की मंशा से क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल ने तैयारियां पूरी कर रखी हैं। पटेल ने बताया कि नए वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों का बाकायदा पूरा खाका तैयार कर लिया है। वे चुनाव से पूर्व की गई घोषणाओं को पूरा करने और क्षेत्र में सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ जन समस्याओं को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राज्य सरकार के सहयोग से विकास को गति देने और जनहित के मुद्दों पर गम्भीरता दिखाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *