सडक़ सुरक्षा की पालना और ओवरलोड पर अंकुश लगाना प्राथमिकता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के नए जिला परिवहन अधिकारी सुनील कुमार सैनी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने विधिवत् रुप से कामकाज संभाला। इस दौरान परिवहन इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बातचीत में डीटीओ सुनील सैनी ने कहा कि फिलहाल सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करना और ओवरलोड पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा सरकार द्वारा दिए लक्ष्यों की पूर्ति के लिए भी वे संकल्पबद्ध रहेंगे। उन्होंने विभाग की दृष्टि से जिले को हर नजरिए से मजबूती बनाने के लिए वे काम करेंगे। ज्ञात रहे कि सुनील सैनी पहले भी यहां लंबे समय तक डीटीओ पद पर काम कर चुके हैं।