कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड पुलिस थाने के नए एसएचओ बाबूलाल मीणा ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें हाल ही में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने मांढ़ण थाने से सरुंड लगाया था। अभी तक मौहम्मद इमरान सरुंड के थानाधिकारी थे। बातचीत में बाबूलाल ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थ, अवैध खनन व ओवरलोड परिवहन, महिलाओं-बच्चों पर होने वाले अपराध तथा बाल श्रम के खिलाफ योजना बनाकर जीरो टोलरेंस की नीति के साथ कार्य करेंगे। साथ ही थाने पर आने वाले परिवादियों की त्वरित सुनवाई कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने का प्रयास भी किया जाएगा।
2025-01-18