KOTPUTLI-BEHROR: पेंशनर समाज का नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

KOTPUTLI-BEHROR: पेंशनर समाज का नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

वरिष्ठ नागरिकों का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप, दी बैंकिंग सेवाओं की जानकारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान पेंशन समाज की कोटपूतली शाखा की ओर से शहर के मोरीजावाला धर्मशाला में नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एसडीएम बीएल बासनीवाल ने की। शाखा अध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महासचिव बृजभूषण कौशिक ने टीडीएस कटौती, आरजीएचएस तथा पेंशनर की अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में मांग पत्र सौंपने की बात कही। इस दौरान जना बैंक के प्रबंधक सतीश वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डा.बीलाल लैब द्वारा निशुल्क जांचे भी की गई तो वहीं प्रहलाद स्वामी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कोषाध्यक्ष किशन शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गंगाराम वर्मा, गिरधारी लाल यादव, बुद्धाराम आर्य, श्याम पालीवाल, पावटा अध्यक्ष सुरेश शास्त्री, कैलाश यादव, विनोद शर्मा, संतलाल कश्यप, बहादुर सिंह फानन, पृथ्वी सिंह, गिरधारी सिंह, मदन टेलर समेत बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे। अंत में उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने आभार प्रकट किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *