KOTPUTLI-BEHROR: अब रेस्टोरेंट की खुली छत पर खाने का आनंद ले सकेंगे आप

KOTPUTLI-BEHROR: अब रेस्टोरेंट की खुली छत पर खाने का आनंद ले सकेंगे आप

कोटपूतली में पहला रुफटॉप रेस्टोरेंट खुला

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अब कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लोग भी रेस्टोरेंट की छत पर खाने का आनंद ले सकेंगे। जी हां, जयपुर, दिल्ली व मुंबई की तर्ज पर कोटपूतली में भी इस तरह का पहला रुफटॉप रेस्टोरेंट रॉयल फोरेस्ट खुल गया है। ऐसे में अब यहां भी लोग रेस्टोरेंट की छतों पर ग्राहक खाना खाने का आनंद ले सकेंगे। शनिवार को शहर के पूतली मोड़ के पास बॉडी बिल्डर मिस्टर इंडिया नितिन चंदेला व फिटनेस गुरु संदीप टाईगर ने विधिवत् पूजन के बाद फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इससे पहले पूर्व डीएसपी दीनाराम खटाना ने विधिव्त रुप से पंडितों के एक दल द्वारा पूजन करवाकर हवन में आहुतियां दी। रेस्टोरेंट के संचालक कमल खटाना ने बताया कि खाने-पीने के शौकीनों के लिए रॉयल फोरेस्ट जायकेदार स्वादिष्ट भोजन के साथ कई जरुरतों को पूरा करेगा। यहां एक ही छत के नीचे प्योर वेजेटेरियन भोजन उपलब्ध रहेगा तो वहीं शानदार रुफटॉप पर खुली हवा में भी आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। खटाना ने बताया कि यहां बर्थ डे, मैरिज एनीवर्सरी, रिंग सैरेमनी, रिटायरमेंट पार्टी मनाने की भी व्यवस्था है। दिलकश सजावट, म्यूजिक सिस्टम और सुकून देने वाली रोशनी आपकी पार्टी में चार चांद लगा देगी। उन्होंने बताया कि कोटपूतली के लोगों की जरुरतों और डिमांड को देखते हुए इसकी स्थापना की गई है। इसमें विशेष दिनों में अलग व्यवस्था की जाएगी। जैसे मैच के दिनों में लोग खाने के जायके के साथ ही मैच का आनंद भी उठा सकेंगे। खटाना ने कहा कि स्वाद के शौकिनों के लिए यह रुफटॉप रेस्टोरेंट बेहतरीन स्थान साबित होगा। स्वादिष्ट भोजन परोसने के लिए कुक की बेहतरीन टीम बनाई गई है। कार्यक्रम में पूर्व डीएसपी दीनाराम खटाना सहित डीएसपी हजारीलाल खटाना व कमल खटाना ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एएसपी वैभव शर्मा, युवा उद्यमी आनंद मित्तल, विवेक सोनी, डा.महेन्द्र पलसानिया, डा.सतीश यादव, डा.कानाराम गुर्जर, डा.सुमेरसिंह गुर्जर, जेईएन सचिन भाटी, सुशील रैया, संजय कसाना, सरपंच शीशराम दायमा, कैलाश रैया, राजीव कसाना, सरपंच विक्रम रावत, राकेश यादव, राजेश दीवान, महेन्द्र सरपंच, आशीष बंसल, राहुल अग्रवाल, सौरभ सोनी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *