KOTPUTLI-BEHROR: एनएसएस शिविर का समापन, स्वयंसेवकों का सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: एनएसएस शिविर का समापन, स्वयंसेवकों का सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजपूताना पीजी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय एलबीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डा.आरके सिंह ने कहा कि कठोर परिश्रम और लक्ष्य निर्धारण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर रोहिताश ताखर ने सकारात्मक सोच और समाज निर्माण में योगदान की प्रेरणा दी। मानव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने धर्म और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल डा.एचएन धोलीवाल ने शिविर में सिखाई गई गतिविधियों के आधार पर आगे बढऩे का आव्हान किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तो वहीं अतिथियों ने उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी ने किया। इस दौरान उप प्राचार्य उमरावलाल, एसके शर्मा, नीरु सैनी, सुरेश कुमार रिवालिया, राधेश्याम मोरवाल, मंथलेश गुर्जर व मनीष मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

बैंकिंग जागरुकता व श्रमदान

इसी तरह राजकीय एलबीएस कॉलेज में शिविर के पांचवें दिन प्रिंसिपल डा.आरके सिंह ने स्वयंसेवकों को ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर जागरुक रहने और एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संदीप कुमार आर्य ने गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। बौद्धिक सत्र में आईडीबीआई बैंक के मैनेजर अनिल कुमार और असिस्टेंट मैनेजर यश ने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों, निवेश योजनाओं और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने चरक उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। संचालन रिया जाखड़ व सीमा गुर्जर ने किया, जबकि लखन मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो.सज्जन सिंह यादव, प्रो.जितेंद्र यादव, शुभलता यादव और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *