पुलिस लाइन में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
रंगों के त्योहार होली का जश्न इस बार ‘खाकी’ वर्दीधारी जवानों ने भी बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कोटपूतली की पुलिस लाइन में जिला स्तरीय होली समारोह आयोजित हुआ, जिसमें एसपी राजन दुष्यंत से लेकर एसडीएम बृजेश चौधरी, नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट और अन्य आला अधिकारी भी होली के रंग में रंगे नजर आए। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने अबीर-गुलाल उड़ाया, ढोल की थाप पर झूमे और डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। कोटपूतली में पुलिस की यह होली एक यादगार उत्सव रहा, जिसमें न केवल रंगों की बौछार हुई, बल्कि खाकी वर्दीधारी जवानों का पहली बार एक अलग ही रंग देखने को मिला।
पुलिस महकमे ने निकाला जुलूस
इससे पहले, पुलिस महकमे द्वारा एसपी आवास से पुलिस लाइन तक का वाहन जुलूस निकाला गया। समूचे महकमे ने एसपी राजन दुष्यंत को जुलूस के रुप में पुलिस लाइन तक लेकर आए। रास्ते में प्रदीप अग्रवाल, आशू बंसल, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार कसाना, पप्पू गुलशन समेत अनेक व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर एसपी का स्वागत किया। जैसे ही सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी पुलिस लाइन में पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मियों ने एसपी को कंधे पर उठा लिया। इस दौरान गुलाल की बौछार से पूरा माहौल रंगीन हो गया। कार्यक्रम में एएसपी वैभव शर्मा, एएसपी शालिनी राज, डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक़, थानाधिकारी राजेश शर्मा, बाबूलाल मीणा, मोहरसिंह और जिलेभर के थानाधिकारी भी रंगों में सराबोर हो गए।
डीजे की धुन और ढोल की थाप पर झूमे अफसर
पुलिस लाइन में जैसे ही डीजे की तेज धुन और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजी तो पुलिसकर्मी और अधिकारी खुद को रोक नहीं पाए। एसपी राजन दुष्यंत सहित अन्य अफसरों ने जमकर डांस किया और होली का भरपूर आनंद लिया। पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दी। जिले के कुछ थानों में होली को लेकर कोई खास हलचल नहीं दिखी, लेकिन पुलिस लाइन में माहौल पूरी तरह होलीमय रहा। कई थानों के कार्मिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी तो कुछ थानों के पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर पर अलग कार्यक्रम आयोजित किया, लेकिन होली के इस उल्लास भरे माहौल को देखकर साफ था कि दूसरे दिन ही सही, किन्तु पुलिसकर्मी भी अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर त्योहार का आनंद उठाने में पीछे नहीं रहे।
समारोह के साथ निभाई जिम्मेदारी
होली के मौके पर जिले भर में पुलिस के जवान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे दिन मुस्तैद रहे। होली का जश्न मनाने के साथ ही एसपी ने आमजन से सद्भाव और भाईचारे के साथ सुरक्षित होली मनाने के लिए जनता का आभार जताया और आगे भी इसी प्रकार हर त्यौहार को मिलजुल कर मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।