कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पोलियो टीकाकरण अभियान जारी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को कार्मिकों ने घर-घर दस्तक दी। जिले के सीएमएचओ डा.निर्मल कुमार जैन ने बताया कि रविवार को जो बच्चे दवा पिलाने से वंचित रह गए थे, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है। सोमवार को टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई तथा पोलियो के बारे में जानकारी भी दी गई। नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि जिले में पोलियो के अभियान के तहत दूसरे दिन घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1453 टीम बनाई गई और मोनेटरिंग के लिए 172 सुपरवाइजर लगाए गए थे। टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई तथा उनके मकानों पर विभाग की तरफ से मार्किंग भी की गई। इधर, क्षेत्र में मोबाइल एवं ट्रांजिट टीम द्वारा सडक़, गली-मौहल्लों व बस स्टैंड पर भी बच्चों को दवा पिलाई गई।