कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अंतिम दिन आई तबादला सूची में परिवहन विभाग में भी कई तबादले किए गए हैं। जिसमें एक बार फिर सुनील कुमार सैनी को कोटपूतली में जिला परिवहन अधिकारी पद पर लगाया गया है। अभी तक डीटीओ का कार्यभार परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा संभाल रहे थे। सुनील सैनी पहले भी कोटपूतली डीटीओ पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा कई इंस्पेक्टरों को भी यहां से भेजा गया है। जिसमें नरेश स्वामी, हंसराज टेपण तथा मुकेश राव को चोमू, शैलेन्द्र वर्मा को धौलपुर तथा सुनील कुमार को जयपुर द्वितीय लगाया गया है, जबकि टिकेन्द्र को भरतपुर से और अनूप सिंह कांवत को शाहपुरा से कोटपूतली लगाया गया है।
2025-01-16