KOTPUTLI-BEHROR: एक बार फिर जाम ने बढ़ाया वाहन चालकों का सिरदर्द

KOTPUTLI-BEHROR: एक बार फिर जाम ने बढ़ाया वाहन चालकों का सिरदर्द

दो दिनों से ध्वस्त है जयपुर-दिल्ली लेन की ट्रैफिक व्यवस्था

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
करीब डेढ़ महीने बाद एक बार फिर जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बढ़ी जाम की समस्या ने वाहनों की चाल कछुए के समान कर दी है। राजमार्ग पर शुरु हुए मरम्मत कार्य के चलते पिछले 24 घंटे से जयपुर-दिल्ली का ट्रैफिक रेंग-रेंग कर गुजर रहा है। इसके लिए शुक्रवार को हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गौरतलब है कि शहर के पूतली मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते पिछले करीब दो सालों से हाईवे जाम की समस्या से जूझ रहा था, किन्तु सरकार और प्रशासन के दबाव के चलते निर्माण कंपनी ने कार्यों में तेजी की और पिछले 25 नवंबर को निर्माण कार्य पूरा कर नए फ्लाईओवर पर आवागमन संचालित कर दिया था। इसके बाद से हाईवे पर अक्सर लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिल गई थी, किन्तु अब एक बार फिर हाईवे पर शुरु हुए मरम्मत कार्य के चलते पिछले 24 घंटे से जयपुर-दिल्ली लेन पर जाम की स्थिति बन गई है। निर्माण कंपनी द्वारा हाईवे की खुदाई कर नए सिरे से डामरीकरण किया जा रहा है। ट्रैफिक का दबाव अधिक होने और रफ्तार बेहद धीमी होने के कारण शुक्रवार शाम तक जाम की दूरी बढक़र लगभग 10 किलोमीटर तक पहुंच गई। जाम में निजी कारों के अलावा सैंकड़ों भारी वाहन से लेकर जरुरी सेवाओं के साधन और एम्बुलेंस भी फंसी रही।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त

हाईवे पर लगे जाम से बचने के लिए बड़ी संख्या में वाहन सर्विस लेन से होकर फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने लगे। इसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। आवागमन सुचारु करने के लिए पुलिस थाने से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया, लेकिन ट्रैफिक भार अधिक होने के कारण पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *