36वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोहनपुरा ग्राम स्थित कोटपूतली सीमेंट वक्र्स के ट्रक यार्ड में 36वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता को बढ़ाना और सुरक्षित प्रथाओं को अपनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत सेफ्टी बैज पिन ऑफ से हुई, जिसके बाद यूटीसीएल अधिकारियों, ड्राइवरों, और ट्रांसपोर्टरों, सामूहिक कार्यक्रम में सभी ने सुरक्षा नियम की पालना करने की सुरक्षा शपथ ली। मुख्य अतिथि यूनिट हेड नितिन दुराफे ने यातायात नियमों के पालन पर जोर देते हुए ड्राइवरों को रोड सेफ्टी के सभी नियमों को अपनी आदतों में रखने के लिए प्रेरित किया। एचआर हैड संदीप शर्मा ने परिवार और स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। कार्मिक विभाग के कपिल जोशी ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जैस्मिन भावसार, भूपेंद्र खोरपिया, राहुल गेरा ने भी अपने विचार रखे। सुरक्षा विभाग के प्रमुख सीएस पाण्डेय ने दैनिक जीवन में सडक़ सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार कहे। इस दौरान सुरक्षा और जागरुकता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक पहल की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सीएसआर विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, रोड सेफ्टी के कार्यक्रम संजीव चौधरी, अश्वनी कुमार, उत्कर्ष सिंह, संकर देवड़ा, संजय चोमल, अमित गोयल, सौरभ पचारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।