कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डाबला रोड स्थित ओएनएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए गौरवपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जिनमें से चार विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। छात्र तन्मय कुमार ने 95.83 प्रतिशत, मोहन लाल सैनी व विनायक जांगिड़ ने 95.67 प्रतिशत तथा संदीप सैनी ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा माहिका शर्मा 93.67, पूजा रावत 93.50, अंकित रावत 92.00, विष्णु सैनी व रोहित कुमावत 91.67, प्रिंस 90.00, चंचल सैनी व निशु रावत 90.83, अंकिता 90.33 तथा साहिल शर्मा ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के निदेशक रामस्वरूप सैनी ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, ब्रह्मप्रकाश सैनी, मनोज कौशिक, प्रमोद, धर्मपाल सैनी व पवन सैनी ने भी सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
2025-05-28