जिला स्तरीय कार्यक्रम: 74 कुर्सियां लगाई, शामिल हुए 30 लोग
महज औपचारिक साबित हुआ यह आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान सरकार की योजनाओं और सुशासन की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आयोजित सुशासन समारोह पूरी तरह से औपचारिकता और खानापूर्ति बनकर रह गया। समारोह का हाल कुछ ऐसा रहा कि ना जनता दिखी, ना योजनाओं पर कोई चर्चा हुई, न मंत्री से लेकर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के भाषण हुए और ना ही प्रशासनिक सक्रियता नजर आई। जिस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को जागरुक करना और प्रशासन को जनता के करीब लाना था, उसमें आमजन को ही दूर रखा गया और अधिकांश सरकारी अधिकारी भी मौजूद नहीं थे। सभागार में लगभग 74 कुर्सियां लगी हुई थी, जिस पर 30 लोग ही मौजूद रहे, यह संख्या भी पुलिसकर्मी और स्काउट के बच्चों को मिलाकर थी। कार्यक्रम में जनता की भागीदारी नगण्य थी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन को सरकार की योजनाओं में जनता की रुचि पर भरोसा नहीं है। कोटपूतली पंचायत समिति के सभागार में जब सुशासन समारोह शुरु हुआ तो स्थिति बेहद निराशाजनक थी। पूरे हॉल में 74 कुर्सियां और मंत्री से लेकर अफसरों के लिए 4 सोफेलगाए गए थे। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, एएसपी वैभव शर्मा, एसडीएम बृजेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट व कुछ अन्य अधिकारी मौजूद थे। स्थिति इतनी खराब थी कि सभागार को भरा दिखाने के लिए स्काउट के बच्चों को बैठाया गया, ताकि तस्वीरों में कार्यक्रम कुछ भरा-पूरा दिखे। फिर भी कुर्सियां खाली रही।
स्वागत और चाय-नाश्ते में सिमटा
कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे का निर्धारित था, लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी करीब तीन घंटे की देरी से दोपहर लगभग 2 बजे पहुंचे। इससे कुछ देर पहले ही पहले कलेक्टर और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे थे। मंत्री के पहुंचने के बाद पूरा कार्यक्रम उनके और अधिकारियों के केवल स्वागत-सम्मान तथा चाय-नाश्ते तक सीमित रह गया। सुशासन समारोह का उद्देश्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करना था, लेकिन ना तो किसी योजना की जानकारी दी गई और ना ही किसी तरह की चर्चा हुई। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब यह आयोजन जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और सुशासन का संदेश देने के लिए था तो फिर जनता को बुलाने की कोई कोशिश क्यों नहीं की गई। क्या प्रशासन को सरकार की योजनाओं पर भरोसा नहीं है या फिर क्या प्रशासन को अंदाजा था कि जनता इसमें रुचि नहीं लेगी?।
बंद पड़े पंखे, गर्मी से परेशानी
सभागार में बदइंतजामी का आलम यह था कि कुल 8 पंखे लगे थे, लेकिन उनमें से सिर्फ 3 ही चल रहे थे। जहां विधायक हंसराज पटेल और एएसपी वैभव शर्मा बैठे थे, उनके ऊपर लगा पंखा भी बंद था, लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे सवाल यह भी उठता है कि क्या यही है सुशासन है। जब एक जिला स्तरीय सरकारी कार्यक्रम में मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं तो आम जनता के लिए प्रशासन कितना संवेदनशील है? यह खुद-ब-खुद स्पष्ट हो जाता है।
राष्ट्रगान में किसी की जुबान से नहीं निकली आवाज
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ा हुआ था। जब मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन दिया और राष्ट्रगान करने के लिए कहा गया तब कोटपूतली में भी मंत्री, कलेक्टर और अन्य अधिकारी अपने स्थान पर खड़े तो हो गए, लेकिन किसी की जुबान से राष्ट्रगान की आवाज नहीं निकली। सभी चुपचाप खड़े रहे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह केवल औपचारिकता निभाने का एक और उदाहरण था।
क्या प्रशासन कोई सबक लेगा?
यह कार्यक्रम सरकार और प्रशासन के लिए एक आईना है, जो दिखाता है कि सरकारी योजनाओं में जनता की भागीदारी बढ़ाने में जिला प्रशासन कितना गंभीर है। अगर प्रशासन वास्तव में सुशासन को लेकर गंभीर होती तो यह कार्यक्रम जनता से भरा होता, इसमें आमजन की भागीदारी होती और योजनाओं पर खुलकर चर्चा होती, लेकिन जब जनता गायब है, प्रशासन सुस्त है और सरकार अपनी पीठ थपथपाने में ही व्यस्त है तो क्या इसे सुशासन कहा जा सकता है? कुल मिलाकर यह समारोह यह साबित करता है कि सुशासन का जश्न केवल सरकारी कागजों में ही मनाया जा रहा है। हकीकत इससे कोसों दूर है।
Share :

888slot áp dụng công nghệ bảo mật tiên tiến, trong đó có công nghệ mã hóa SSL 128 bit. Đây là tiêu chuẩn bảo mật hàng đầu, thường được sử dụng bởi các ngân hàng và tổ chức tài chính lớn, giúp mã hóa toàn bộ thông tin cá nhân, giao dịch của người chơi. Nhờ đó, các dữ liệu quan trọng của bạn sẽ được bảo vệ khỏi nguy cơ bị xâm nhập hoặc đánh cắp bởi đối tượng xấu.
Hãy cùng chúng tôi khám phá 5+ yếu tố làm nên thương hiệu cá cược trực tuyến hàng đầu thị trường game 66b.
Sau khi tải xong, mở file cài đặt và làm theo hướng dẫn để cài đặt ứng dụng trên điện thoại của bạn. Ứng dụng 188v game hỗ trợ cả hai hệ điều hành Android và iOS, nên bạn không cần lo lắng về tính tương thích.
Tham gia chơi tại 188v app không chỉ đem lại cơ hội cá cược hấp dẫn mà còn đi kèm với nhiều ưu điểm nổi bật giúp nâng cao trải nghiệm của người chơi.
I went over this site and I believe you have a lot of great information, bookmarked (:.
Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Appreciate it
obviously like your website but you have to check the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I will definitely come back again.
Very interesting info !Perfect just what I was searching for! “The only gift is a portion of thyself.” by Ralph Waldo Emerson.