KOTPUTLI-BEHROR: विपक्ष ने भी की पहले बजट की प्रशंसा, अब दूसरा बजट भी होगा शानदार: दिया कुमारी

KOTPUTLI-BEHROR: विपक्ष ने भी की पहले बजट की प्रशंसा, अब दूसरा बजट भी होगा शानदार: दिया कुमारी

राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, लागू होगी नई नीति

डिप्टी सीएम ने किया कृषि कॉलेज के प्रशासनिक व अकादमिक भवन का लोकार्पण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय कोटपूतली के प्रशासनिक व अकादमिक भवन का लोकार्पण गुरुवार को प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया। दिया कुमारी ने विधि-विधान से लोकार्पण पट्टिका अनावरण करने के बाद फीता काटकर प्रशासनिक व अकादमिक भवन का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कॉलेज व विश्वविद्यालय के विकास हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी मांगों को इसी बजट सत्र में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज में बालिकाओं की 40 प्रतिशत भागीदारी पर खुशी जताते हुए कृषि विकास में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की और किसानों को सुरक्षित, संपन्न और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। दिया कुमारी ने कृषि विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त जीरो व ग्रीन एनर्जी कैंपस बनाने पर जोर दिया और कॉलेजों में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, आईओटी मशीन लर्निंग पर आधारित कोर्स शुरु करने की बात कही।

पर्यटन से संबंधित लागू होगी नई नीति

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया कुमारी ने ट्यूरिज्म यूनिट पॉलिसी का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य सरकार पर्यटन से संबंधित नई नीति लागू करने जा रही है। इस नीति के तहत यदि कोई इंडस्ट्री या व्यक्ति ट्यूरिज्म क्षेत्र में काम करता है तो सरकार उसे हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कृषि और किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। इस कॉलेज के खुलने से छात्रों और किसानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के बारे में कहा कि प्रदेश में अब तक 25 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं और यह सभी कागजों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि धरातल पर भी उतरेंगे। हमारी प्राथमिकता राजस्थान को एक विकसित प्रदेश बनाना है। बजट पर बोलते हुए कहा कि हमने अपने पहले ही बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी, जिनकी विपक्षी नेताओं ने भी सराहना की है। अब हमारी प्राथमिकता उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने की है। आगामी बजट में भी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए नई घोषणाएं की जाएंगी।

सांसद व कुलपति ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह यादव ने कृषि क्षेत्र को विकास का बीज बताया और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया। सांसद ने किसान को अन्नदाता बताते हुए कृषि विकास के लिए गुणवत्ता युक्त अनुसंधान करने के लिए वैज्ञानिकों से अनुरोध किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बलराज सिंह ने विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बाजरा, चना व मूंगफली की नई किस्मों के बारे में बताया। कॉलेज के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। डा.सुरेन्द्र सिंह ने कॉलेज के विकास के बारे में चर्चा करते हुए रिटायर हो चुके विभाग के शिक्षकों की समस्याएं भी डिप्टी सीएम के सामने रखी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विधायक हंसराज पटेल के प्रतिनिधि करण पटेल, राजकुमार देवायुष सिंह मौजूद रहे।

14.20 करोड़ में तैयार हुआ भवन

पाथरेड़ी गांव में नवनिर्मित इस भवन के निर्माण पर 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आई है। कृषि महाविद्यालय कोटपूतली की घोषणा बजट वर्ष 2019-20 में की गई थी और महाविद्यालय के भवन, फॉर्म व छात्रावास आदि के लिए भूमि का आवंटन ग्राम पाथरेड़ी में किया गया था। इससे पहले कुलपति प्रो.बलराज सिंह व डीन डा.सुरेन्द्र सिंह ने डिप्टी सीएम से लेकर सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इससे पहले दिया कुमारी ने भवन का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी का जायजा किया। साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, धूड़सिंह शेखावत, विक्रम सिंह प्रधान, जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश रावत, कमल कसाना, रविन्द्र सिंह शेखावत, सरपंच सोनू चौधरी, दशरथ सिंह शेखावत, हेमंत सिंह शेखावत, जयसिंह, रोहिताश यादव, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह, डा.अजीत सिंह, डा.सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन सुशीला ऐचरा ने किया।

Share :

3 Comments

  1. Đặc biệt hơn, 188v game còn hợp tác với 24+ NPH Slots khác nhau như: TTG, NETENT, 93 CN, FastSpin, BOLE,… Bạn có thể thử sức với hơn 2.300+ trò chơi quay hũ siêu hot được phát hành mỗi ngày. Tối đa 50 dòng thanh toán có thể giúp bạn hốt về bộn tiền từ game slots.

  2. Ứng dụng xn88 có uy tín không có một bộ sưu tập slot game 3D vô cùng đa dạng và hấp dẫn. Những trò chơi này được thiết kế với đồ họa 3D sống động, âm thanh chân thực và các chủ đề phong phú từ phiêu lưu, cổ tích đến các câu chuyện thần thoại.

  3. Không phải ngẫu nhiên mà slot365 đăng nhập lại chiếm được lòng tin của nhiều người chơi đến vậy, để làm được điều này nhà cái đã không ngừng nỗ lực và cải thiện chất lượng dịch vụ của mình để mang lại những thứ tốt nhất dành cho người chơi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *