कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई कोटपूतली द्वारा भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी, कवि सम्मेलन और दीपमालिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष डा.ओमप्रकाश भार्गव ने भारतीय नव संवत्सर की प्रामाणिकता और इसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ नव वर्ष बताया। कवि मुकेश अग्रवाल ने आधुनिक संदर्भों में भारतीय नव वर्ष के महत्व को रेखांकित किया, जबकि गुरुदयाल भारती, महेश जिज्ञासु और युवा कवयित्री नेहा शर्मा ने वीर रस से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं में जोश भर दिया। इससे पहले लाजवंती अग्रवाल व संतोष भार्गव ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। राहिल सैनी ने परिषद गीत और उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मिश्रा ने भावनात्मक कहानी सुनाई। वहीं, रजनीकांत, अनीता मिश्रा, अनीता भटनागर, जेपी कोटिया, बीना, नीरू सैनी, प्रमोद गुप्ता, रामनिवास बायला आदि ने अपनी श्रेष्ठ काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन महेश स्वामी ने किया। इसके बाद अग्रसेन तिराहे पर दीपमालिका कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी राजेंद्र बुरडक़ व थानाधिकारी राजेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में शिवप्रकाश शर्मा, बाबूलाल जाट, योगेंद्र यादव, देवराज कुमावत, भूपेंद्र सोनी, नवनीत शर्मा, राजेश रावत, रोशन लाल व नीरु सैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2025-03-29