KOTPUTLI-BEHROR: बसई में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

KOTPUTLI-BEHROR: बसई में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बसई गांव में युवा रेवाल्युशन के तत्वावधान में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर तथा पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर और मित्तल इस्माइल केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं देते हुए कुल 285 मरीजों की जांच की। संगठन के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मनोज चौधरी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की गई तथा मोतियाबिंद से पीडि़त रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जाट छात्रावास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता नितेन्द्र मानव, भाजपा नेता सुरेन्द्र चौधरी, शीशराम जाट, जाट छात्रावास के उपाध्यक्ष राजेंद्र जाखड़, कैलाश जाखड़, मेघवाल समिति के जिलाध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिय़ा, छोटेलाल सामरिया, रतिराम जिलोवा, हरिपाल गिरदावर, इंद्राज गुर्जर, रामकरण सैनी सहित अन्य लोग अतिथि के रुप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में दाताराम जाट, सरपंच मेहरसिंह, असराम सनवाल, मंगल गिठाला, बदलू जाट, कालू गिठाला, रामावतार आर्य, संजू आर्य, गिरधारी उपसरपंच, महेंद्र गढ़वाल, रामनिवास गिठाला, अनिल गिठाला आदि लोगों ने भी सेवाएं दी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *