लापरवाही से अंडरग्राउंड केबल फाल्ट, आधे शहर की बिजली ठप
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भीषण गर्मी के बीच बुधवार को शहर में लगभग 6 घंटे तक बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया। नगर पालिका तिराहे पर खुदाई के दौरान फॉल्ट हुई अंडरग्राउंड केबल के चलते आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप रही। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के बीच बिजली नहीं होने से दुकानदार, व्यापारी, लघु उद्योग संचालक और कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली निगम के मुताबिक, यह कटौती नगर पालिका तिराहे पर नगर परिषद् द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण हुई। जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व नगर परिषद द्वारा सडक़ निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से की गई खुदाई में डाबला रोड फीडर की अंडरग्राउंड केबल कट गई थी। उस समय बिजली विभाग ने अस्थायी तौर पर दूसरी लाइन से आपूर्ति शुरू कर दी थी। बुधवार को जब उस कटी हुई केबल को जोडऩे के लिए दोबारा खुदाई की गई तो शहर की मुख्य अंडरग्राउंड केबल को भी नुकसान पहुंच गया। इससे लगभग आधे शहर की बिजली सुबह करीब साढ़े 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रही। तेज गर्मी में जहां घरेलू उपभोक्ता पानी और पंखे के लिए तरसते रहे तो वहीं दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को भी व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों की हालत तो और भी खराब हो गई। विद्युत निगम के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरु किया और लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 6 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। शहरवासियों ने नगर परिषद की लापरवाही और बिना समन्वय के किए जा रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई है। लोगों की मांग है कि ऐसे कार्यों से पहले बिजली विभाग और अन्य सेवाओं के साथ समन्वय किया जाए, ताकि आमजन को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।