कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम परिवार कोटपूतली द्वारा आयोजित सरुंड माता की पदयात्रा शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना हुई। अध्यक्ष राजेश सवाईका के नेतृत्व में सन्तोषी माता मंदिर सराय मोहल्ला से प्रारंभ हुई पदयात्रा में करीब 500 श्रद्धालु माता का निशान लिए जयकारों के साथ शामिल हुए। शहर के दिल्ली दरवाजा, अग्रसेन तिराहा और मुख्य चौराहे से होती हुई यह यात्रा भक्ति भाव से सराबोर नजर आई। हाथों में ध्वज लिए भक्तजन जब सरूण्ड माता की जय के जयकारे लगाते चले, तो रास्ता भी भक्ति में रंग गया। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा में श्री श्याम परिवार टीम के वीरेंद्र बालासिया, श्याम सिंह तंवर, रवि सवाईका, गौरी शंकर बंसल, योगेश बंसल, सागरमल शर्मा, पूजा बंसल, कुलदीप जोशी, सुनील भारद्वाज, सुरेन्द्र भारद्वाज, राजेश शर्मा, जितेन्द्र बंसल, पूजा बंसल व शंकर बंसल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
2025-04-04