KOTPUTLI-BEHROR: पं.नेहरु की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

KOTPUTLI-BEHROR: पं.नेहरु की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

वक्ताओं ने बताया आधुनिक भारत का निर्माता

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां पंचायत समिति कार्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी ने की, जबकि आयोजन में क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संगठन महामंत्री वीके नवल ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नेहरु जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व विधायक रामचंद्र रावत ने कहा कि पंडित नेहरु की वैज्ञानिक दृष्टि और आधुनिक सोच ने देश के विकास की नींव रखी। उनके विजन ने आईआईटी, आईआईएम, इसरो और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों की आधारशिला रखी, जो आज भारत को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ा रहे हैं। वरिष्ठ नेता रामनिवास यादव ने कहा कि पंडित नेहरु ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार दिया और आधुनिक भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। पूर्व प्रदेश महामंत्री हनुमान सैनी ने नेहरु को विश्व रंगमंच पर विरले जन्म लेने वाला महापुरुष बताया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाशचंद सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी और नवनिर्माण में पंडित नेहरु का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि दूरदर्शी नेता भी थे जिन्होंने भारत के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सतीश निमोरिया ब्लॉक अध्यक्ष, जगदीश मीणा प्रदेश महासचिव, डा.अभिलाष मीणा चिकित्सा प्रकोष्ठ, सांवत गुर्जर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, गोकुलचंद आर्य पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, जगमाल सिंह यादव, रमेश सैनी, कमलेश मीना, अशोक यादव प्रदेश सचिव ओबीसी, डा.मनमोहन राठौड़, हनुमान यादव, नरेश जोशी, बसंत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नेहरु जी के शैक्षणिक, औद्योगिक और सामाजिक योगदानों को याद करते हुए कहा कि आज जब भारत तकनीकी और वैश्विक ताकत बन रहा है, तो उसमें पंडित नेहरु के विचारों की झलक साफ दिखाई देती है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *