कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में सडक़ पार करने के लिए खड़े एक युवक की मौत हो गई। घटना कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे एक वाहन ने सडक़ किनारे खड़े राजेंद्र कुमार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजेंद्र कुमार रोड क्रॉस करने की तैयारी कर रहा था, तभी एक तेज गति से आ रहा वाहन उसे सीधी टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेंद्र मौके पर ही सडक़ पर गिर पड़ा और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को संभाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने कुछ ही देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में उसके पिता जगदीश मेघवाल ने कोटपूतली थाना पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
2025-05-20