एनएसवी पखवाडा में होंगे विभिन्न आयोजन
जयपुर /सच पत्रिका न्यूज
पुरूष नसबंदी पखवाडे के तहत दौसा जिले में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा वितरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाडे का आयोजन परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पखवाडे के तहत जिले में चिकित्सा संस्थानों पर नसबंदी शिविरों का आयोजन, परिवार नियोजन के साधनों का निःशुल्क वितरण और जन-जागरूकता संबंधित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि पखवाडे का शुभारंभ 21 नवम्बर से किया गया। जिसमें 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक मोबीलाईजेशन सप्ताह मनाया जा रहा है और इसके बाद 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा वितरण सप्ताह का आयोजन होगा। पखवाडा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
इस बार वर्ष -2024 में थीम स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा रखी गई है। पखवाडे में प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, विवाह की सही उम्र, विवाह के बाद दो बच्चों के बीच अंतराल, गर्भनिरोधक साधनों आदि के बारे में योग्य दंपतियों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Share :