कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य में सैनी युवा टीम द्वारा प्रस्तावित रक्तदान शिविर के पोस्टर का गुरुवार को विधायक हंसराज पटेल द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने उन्हें 10 अप्रैल को दीप गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया। विधायक पटेल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरुरतमंद लोगों को नया जीवन मिलता है। उन्होंने युवाओं से बढ़-चढक़र इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। कमल सैनी, पार्षद प्रमोद सैनी व विजेन्द्र सैनी ने बताया कि शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन स्वरुप उपहार भी दिए जाएंगे।
2025-03-27