KOTPUTLI-BEHROR: पवाना अहीर में फर्जी भू-रुपांतरण का मामला गरमाया

KOTPUTLI-BEHROR: पवाना अहीर में फर्जी भू-रुपांतरण का मामला गरमाया

मंदिर भूमि से रास्ता निकालने पर बवाल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के शुक्लावास के पास पवाना अहीर गांव में फर्जी तरीके से भू-रुपांतरण कर मंदिर भूमि से रास्ता निकालने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।आरोप है कि रामजीलाल, रामकरण और हनुमान ने मिलीभगत कर उस भूमि का रूपांतरण कराया, जहां न तो पहुंच का वैध रास्ता है और न ही पंचायत की कोई वैध स्वीकृति। जांच रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि रूपांतरण के लिए बताई गई चारागाह भूमि से रास्ता दिखाना पूरी तरह गलत है और इस फर्जीवाड़े में ग्राम पंचायत शुक्लावास की झूठी एनओसी भी दर्शाई गई है। राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कोई अधिकारी सुनवाई के लिए नहीं आया, जिस पर राधेश्याम ने एसडीएम बृजेश चौधरी को फोन किया। आरोप है कि एसडीएम ने फोन पर धमकी दी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी शुरु कर दी। हालात बिगड़ते देख नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने मंदिर भूमि से निकाले गए अवैध रास्ते को हटाने की बात कही, जिसे पुलिस जाप्ता मिलने पर अमल में लाया जाएगा। राधेश्याम शुक्लावास ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे अगले सप्ताह एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरु करेंगे। इस मौके पर ग्यारसीलाल आर्य, रमेश यादव, रोहिताश यादव, ख्यालीराम यादव, दलीप पहलवान, कृष्ण रावत, कैलाश यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *