विधेयक के विरोध में आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित पेंशनर हित विरोधी विधेयक के खिलाफ पेंशनर्स का आक्रोश मंगलवार को कोटपूतली में साफ नजर आया। राजस्थान पेंशन समाज की उपशाखा कोटपूतली ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सचिव बृजभूषण कौशिक ने बताया कि पेंशनर समाज कार्यालय से बड़ी संख्या में पेंशनर्स आक्रोश रैली के रुप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा और चेताया कि पेंशनर हितों पर कुठाराघात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विरोध की अगली कड़ी 15 अप्रैल को आयोजित होगी, जिसमें सांसद और कलेक्टर के माध्यम से जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस रैली में बीएल बासनीवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, रामसिंह यादव, गोकुल योगी, बुधराम आर्य, सुरेश चंद्र शर्मा, कैलाश जाट, किशन जांगिड़, श्यामसुंदर पालीवाल, शिव सहाय सैनी, सुभाष शर्मा, घनश्याम बंसल, अरुण शर्मा, सतपाल सिंह, महेंद्र सिंह, दीनदयाल गौड़, सुभाष तिवारी, रामजीलाल व हरिपाल आर्य सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।