कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री पहाड़ी वाले पीर बाबा का वार्षिक मेला व भंडारा भालोजी में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी सजावट और धार्मिक धुनों से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जिसके बाद आमंत्रित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। लोकगीतों, नृत्यों और भजनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन एडवोकेट सीताराम गुर्जर ने किया।
जनप्रतिनिधियों की रही खास मौजूदगी
कार्यक्रम में अतिथि के रुप में डा.महेंद्र चंदेला, गोकुल मैनेजर, महेंद्र छेपट, हीरालाल गुर्जर, सुभाष कुमावत, भवानी यादव, सिंगाराम आर्य, मेहरसिंह सरपंच, सत्यवीर सरपंच, सुल्तान, कृष्ण जाट आदि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।
Share :