पॉलिसी का वितरण 26 फरवरी तक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ, के वितरण का शुभारंभ सहायक कृषि अधिकारी ममता यादव व वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक जयप्रकाश यादव के निर्देशन पर ग्राम भालोजी से शुरु किया गया। फसल बीमा कंपनी एआईसी के प्रतिनिधि कुश्वंत कुमार यादव ने बताया कि किसानों के पास पॉलिसी होगी तो फसल बीमा की जानकारी रहेगी। जिससे वह अन्य किसानों को भी अवगत करा सकेगा और इसका फायदा कृषकों को मिल सकेगा। कंपनी के प्रतिनिधि ने किसानों को जागरुक करते हुए फसलों में होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए टोल फ्री नंबर 1447 के बारे में किसानों को जानकारी दी।