कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई कोटपूतली द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में परिषद की कार्यकारिणी की बैठक कोट प्लाजा स्थित कार्यालय में अध्यक्ष धूड़ाराम पदम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रांत अध्यक्ष डा.ओमप्रकाश भार्गव ने बताया कि 29 मार्च को दोपहर 3 बजे कोट प्लाजा सभागार में कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें साहित्यकार कविताओं, कहानियों और उदबोधनों के माध्यम से नववर्ष का अभिनंदन करेंगे। शाम 6 बजे अग्रसेन तिराहे पर दीप मालिका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि 30 मार्च की सुबह नगरवासियों को तिलक और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Share :