KOTPUTLI-BEHROR: पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की सम्पर्क सभा

KOTPUTLI-BEHROR: पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की सम्पर्क सभा

एसपी ने परिवादियों से बेहतर व्यवहार रखने की दी हिदायत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों, कमर्चारियों की सम्पर्क सभा एसपी राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर आयोजित इस सभा में एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, डीएसपी वैभव शर्मा, थानाधिकारी राजेश शर्मा, हवलदार मेजर अवनीश शर्मा समेत विभिन्न थानों के प्रभारी अधिकारी व सैंकड़ों पुलिसकर्मी और मंत्रालयिक कर्मचारी शामिल हुए। सभा में पुलिस जवानों ने व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। एसपी राजन दुष्यंत ने पुलिस अधिकारियों, जवानों को पूर्ण अनुशासन में रहने, आमजन में पुलिस का विश्वास बनाए रखने, टीम भावना से कार्य करने, पुलिस विभाग की स्वच्छ छवि और उच्च आचरण बनाए रखने, अपराधियों से किसी भी प्रकार की मिलीभगत नहीं रखने, किसी भी अपराध में संलिप्तता नहीं रखने, मोबाइल का सावधानी से उपयोग करने, साइबर फ्रॉड से सचेत और जागरुक रहने, सोशल मीडिया का सोच-समझकर सावधानी से उपयोग करने, पुलिस विभाग की गरिमा और व्यक्तिगत अनुशासन बनाए रखने और थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ बेहतर व्यवहार रखने की हिदायत दी गई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *