जिले भर में चलाया धरपकड़ अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के आदेश पर कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एक बार फिर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। जिले भर में चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 123 ठिकानों पर दबिश दी और दो दर्जन से अधिक बदमाशों को पकडऩे में कामयाबी पाई। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चल रहे आपराधिक गैंग, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या और हत्या का प्रयास, लूट-डकैती सहित अन्य जघन्य अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। सभी पुलिस थानों में गठित पुलिस टीमों ने अलसुबह से ही कार्रवाई शुरु कर दी थी। कार्रवाई के दौरान न केवल बदमाशों को दबोचा गया, बल्कि अपराधियों के मकानों की सघन तलाशी भी ली गई। इस कार्रवाई की भनक लगते ही जहां बदमाशों में हडक़ंप मच गया तो वहीं कुछ बदमाश इलाका छोडक़र भूमिगत भी हो गए।
42 टीमों में शामिल थे 258 जवान
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि अपराध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर लगाम कसने के लिए यह अभियान चलाया गया। इसके तहत एएसपी वैभव शर्मा तथा एएसपी शालिनी राज की अगुवाई में सभी डीएसपी और थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। कार्रवाई में कुल 25 अपराधियों को दबोचा गया। साथ ही 2 वाहन भी जब्त किए गए।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस तरह का ठोस अभियान चलाया जाता है। लगातार दबिश के चलते अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। अधिकांश अपराधी इलाका छोडक़र भूमिगत हो चुके हैं। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Share :