KOTPUTLI-BEHROR: स्व.मोदी के विकास कार्यों का किया गुणगान

KOTPUTLI-BEHROR: स्व.मोदी के विकास कार्यों का किया गुणगान

दी भावभीनी श्रद्धांजलि, दर्जनों प्रतिभाओं ने दिखाया गायन का हुनर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व.मुक्तिलाल मोदी की पुण्य तिथि पर मंगलवार को नगर परिषद् पार्क में मुक्तिलाल मोदी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वर्गीय मोदी द्वारा क्षेत्र के विकास में दिए गए योगदान पर चर्चा करते हुए उनका बखान किया। मुख्य अतिथि कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल की पत्नी राधा पटेल थी। उन्होंने कहा कि मुक्तिलाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। मुख्य वक्ता रिवाला धाम मलपुरा के महंत स्वामी गणेशानंद महाराज ने भी स्व.मोदी के विकास कार्यों पर चर्चा की। संस्थान के अध्यक्ष अशोक बंसल एडवोकेट ने मुक्तिलाल की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में कराए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया। इस दौरान पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, समाजसेवी देवेन्द्र दलाल, डा.केएम बंसल, बजरंगलाल शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर, पूर्व चेयरमैन महेश मीणा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश शरण, साहित्य परिषद् के प्रांत अध्यक्ष ओपी भार्गव, मीणा समाज के अध्यक्ष दिनेश मीणा सहित अनेक वक्ताओं ने कहा कि स्व.मोदी ने कोटपूतली के विकास में नए आयाम स्थापित किए, उनके जैसा नेता कोई नहीं बन सका। इस दौरान गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में अतिथियों के हाथों विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने स्व.मोदी व डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले आर्य समाज के सन्यासी स्वामी आदित्यानंद के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के मंत्री रमेश आर्य एवं अशोक आर्य ने वेदमंत्रों से यज्ञ कराते हुए लोगों से मुक्तिलाल को श्रद्धांजलि स्वरुप आहुतियां दिलाई। इस दौरान पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजेश सवाईका, बजरंग शरण बंसल, उमेश बंसल, रघुवीर गोयल, राजेन्द्र उर्फ टीटू, अमरनाथ जागीरदार, प्रभु पटेल, रामचंद्र सैनी, काशीनाथ गुप्ता, सुरेन्द्र चौधरी, धूड़ाराम पदम, नवनीत शर्मा, विनोद गोयल, नरेशचंद गुप्ता, रामकुमार सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *